Now Reading
खड़े ट्रक से टकराई एयरफोर्स पायलट की कार, मौत

खड़े ट्रक से टकराई एयरफोर्स पायलट की कार, मौत

ग्वालियर . एयरफोर्स के पायलट की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पायलट को सिर और सीने पर चोट लगने से मौत हो गई। घटना गोला का मंदिर में भिंड रोड की है। पायलट अनुज सिंह यादव गाजियाबाद के हैं। वह एयरफोर्स कॉलोनी से अपनी आई-10 कार लेकर स्टेशन जा रहे थे। अचानक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में अनुज की मौत की खबर मिलते ही गाजियाबाद से परिजन निकल चुके हैं। शाम तक आने की संभावना है। उसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा।

पड़ोसी ने किया प्लॉट पर कब्जा, विरोध किया तो दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर. प्रतिनिधि। एक महिला के प्लॉट पर पड़ोसी ने कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम की है। वारदात की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत मामला दर्ज कर लिया है।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्वपुरम निवासी प्रतिमा सिंह ने घर से कुछ ही दूरी पर कुछ समय पूर्व एक प्लॉट खरीदा है। जिसकी उन्होंने नींव भरवा दी है। बीते रोज पता चला कि पास ही रहने वाला प्रकाश पाल व उसका बेटा रामवीर पाल अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके मकान पर कब्जा कर रहा है। इसका पता चलते ही पीड़िता मौके पर पहुंची तो वहां पर आरोपी निर्माण करा रहे थे और प्लॉट में मवेशी बांध रखे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे दोबारा वहां पर आने पर जान से मारने की धमकी दे दी। वारदात का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घर से बाजार के लिए निकली छात्रा लापता

 

ग्वालियर घर से सामान लाने की कहकर निकली 17 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल इलाके की है। छात्रा के लापता होने का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल निवासी 17 वर्षीय छात्रा बीते रोज बाजार से सामान लाने की कहकर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। छात्रा के वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। छात्रा का पता नहीं चलने पर परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top