सतना जिले में BJP में बगावत, पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज ने भरा निर्दलीय पर्चा, गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर FIR

सतना के रैगांव विधानसभा सीट को लेकर भाजपा में बगावत हो गई है। यहां से पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने भाजपा से बगावत कर पर्चा भर दिया है। यह सीट जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद खाली हुई थी।
पुष्पराज बागरी वर्ष 2013 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, तब 4109 वोट से बसपा की ऊषा चौधरी से हार गए थे। इस बार भी उनकी टिकट तय मानी जा रही थी लेकिन भाजपा ने प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। वहीं 20 समर्थकों के साथ पर्चा लेने जाने के मामले में पुष्पराज बागरी पर एफआईआर दर्ज हो गई है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन रैगांव में अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय उन्हें अपनी इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन, जो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किए जाएंगे, उन्हें एमसीएमसी से प्रि-सर्टिफिकेशन कराया जाना चाहिए। अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विज्ञापन एवं निर्वाचन संबंधी अभियान चलाये जाते हैं। उनका व्यय उनके निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनेट कंपनी एवं वेबसाइट, जो विज्ञापन चलाती हैं, उन्हें दिया जाने वाला भुगतान तथा विज्ञापन सामग्री को डिजाईन करने के लिए इंटरनेट मीडिया का प्रबंधन करने वाली टीम को दी जाने वाली सैलरी, मानदेय भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दलों के व्यय में जोड़ा जाएगा।