पुण्यतिथि-लोकनायक जयप्रकाश नारायण को लोकतंत्र सेनानियों ने दी श्रद्धांजलि
October 8, 2021

ग्वालियर,लोकतंत्र सेनानी संघ के तत्वाधान में आज फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान लोकतंत्र सेनानी लोकनायक स्वर्गीय श्री जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
संगठन के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने लोकनायक के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज लोकनायक की वजह से ही देश में लोकतंत्र जिंदा है, हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
ज्ञातव्य हो कि 11 अक्टूबर 1902 को जन्मे लोकनायक का 8 अक्टूबर 1979 को निधन हो गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन विटवेकर, संचालन एडवोकेट ज्ञान प्रकाश गर्ग एवं जिला अध्यक्ष गुलशन गोगिया ने आभार व्यक्त किया.