Now Reading
शिवपुरी में मिले दो लावारिस शव: पुलिस बोली- गाड़ी से लेकर शवों को यहां फेंका गया

शिवपुरी में मिले दो लावारिस शव: पुलिस बोली- गाड़ी से लेकर शवों को यहां फेंका गया

जिले के इंदार में बुधवार सुबह एक युवक और युवती की लाश खतौरा-बिजरोनी रोड पर पाई गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल को देख कर ऐसा लग रहा है कि दोनों की हत्या करने के बाद लाश किसी गाडी में रखकर ले गई और यहां फेंक दी है।

युवक के सिर में चोट, युवती के गले में साड़ी का फंदा
पुलिस के अनुसार, युवक के सिर पर चोट के निशान हैं, खून बह रहा है। इसके अलावा युवक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं। पुलिस को संदेह है कि युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतरा गया है। वहीं दूसरी ओर युवती के गले में साड़ी का फंदा डला है, जिससे यह साफ लग रहा है कि गला दबाने के कारण युवती की मौत हुई है। पुलिस फिलहाल शवों के शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस को तलाशी लेने पर दोनों के पास से ऐसी कोई भी चीज बरामद नहीं हो पाई है, जिस से दोनों की पहचान हो सके।

हत्या को हादसे में बदलने का प्रयास
जो लोग दोनों शवों को फेंक कर गए हैं उन्होंने शवों को इस तरह फेंका है कि वे आधे सड़क पर हैं और आधे पटरी पर। पुलिस का मानना है कि संभवतः शव फेंकने वालों ने शवों को इस हालत में इसलिए फेंका होगा ताकि दोनों किसी वाहन की चपेट में आ जाएं और हत्या, हादसे में बदल जाए।

अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी कोलारस का कहना है कि फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, हमने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शवों की शिनाख्त होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top