Now Reading
यूपी दौरे से पहले गरजे राहुल गांधी ,कहा- भूमि अधिग्रहण कानून किसानों पर पहला आक्रमण और कृषि कानून उन पर दूसरा आक्रमण

यूपी दौरे से पहले गरजे राहुल गांधी ,कहा- भूमि अधिग्रहण कानून किसानों पर पहला आक्रमण और कृषि कानून उन पर दूसरा आक्रमण

यूपी दौरे से पहले राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और आरोपियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा। राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हेा रहा है। एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनका मर्डर किया जा रहा है। बीजेपी के होम मिनिस्टर की बात हो रही है उनके पुत्र की बात हो रही है। उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा।

दूसरी बात देशभर के किसानों पर एक के बाद एक हमला हो रहा है। पहले तीन कृषि कानून बिल लाकर। अब उनका हक छीना जा रहा है। कल प्रधानमंत्री जी लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए। मृत किसानों का पोस्टमॉर्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है। जो ठीक से बात करे उसे बंद किया जा रहा है। आज हम लखनऊ जाने की कोशिश करेंगे, लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे।’

राहुल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। जैसे आपने अभी बोला कि यह राजनीति हो रही है। हमारा विपक्ष का काम प्रेशर बनाने का होता है, तब कार्रवाई होती है। सरकार नहीं चाहती कि हम प्रेशर बनाएं। सच बताऊं कि यह काम आपका है, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते, उसे आप भूल गए।

हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है
राहुल ने कहा कि देश का जो ढांचा है उसे बीजेपी और आरएसएस काबू कर रही है। यह सिर्फ मीडिया की बात नहीं है। आप जानते हो कि मीडिया को कैसे कंट्रोल किया जाता है उसी तरह देश के सभी इंस्टीट्यूशंस को कंट्रोल किया गया है। आज देश में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। कल से हमें कहा जा रहा है कि भैया आप नहीं जा सकते।

हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है।

राहुल के दौरे को UP सरकार ने नहीं दी है इजाजत
लखीमपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत के तीन हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बहराइच में जहां राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसान गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, सीतापुर में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी ने बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया । वे अभी भी अस्थाई जेल में हैं। इधर राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश जाएंगे। उनके लखनऊ से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी जाने का कार्यक्रम है।

राहुल के साथ पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट भी आएंगे। हालांकि अभी योगी सरकार ने राहुल समेत इन नेताओं के दौरे की इजाजत नहीं दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top