Now Reading
हवा भरते समय ट्रक का ट्यूब फटा; युवक के शरीर के अगला हिस्से टुकड़े 20 फीट तक गिरे, मौत

हवा भरते समय ट्रक का ट्यूब फटा; युवक के शरीर के अगला हिस्से टुकड़े 20 फीट तक गिरे, मौत

मुरैना .जौरा कस्बे में सोमवार दोपहर दिल दहलाने वाली घटना हुई। युवक ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। हवा अधिक भरने से ट्यूब फट गया। टायर और रिम के बीच से हवा इतने प्रेशर में निकली कि युवक के आगे का शरीर फट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हवा का दबाव इतना अधिक था कि उसके शरीर के एक हिस्से के छोटे-छोटे टुकड़े हवा में उछले और 20 फीट दूरी पर जाकर गिरे।

बता दें कि मृतक अजय उर्फ मानिक कुशवाह (25) निवासी सिकरौदा की अगरौता कस्बे में स्टेडियम के पास टायर पंक्चर की दुकान है। वह एक ट्रक के टायर का पंक्चर जोड़ रहा था। उसके पास ट्रक का ड्राइवर कल्लू गोस्वामी और उसका चचेरा भाई हरीश सिंह भी बैठे हुए थे।

इसी दौरान अजय उन दोनों से बोला कि तुम दोनों पीछे की तरफ आ जाओ। उसके कहने पर दोनों युवक उसके पीछे खड़े हो गए। हवा भरते समय अचानक पहिए का ट्यूब फट गया। हवा अत्यधिक प्रेशर के साथ टायर और रिम के बीच से निकली। हवा का प्रेशर इतना अधिक था कि उसके शरीर के आगे का हिस्सा फट कर हवा में उछल गया। उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े लगभग 20 फिट दूरी पर जाकर गिरे। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

अगर नहीं हटाता तो मरते दो अन्य साथी
अगर अजय उन दोनों युवकों कल्लू गोस्वामी ट्रक ड्राइवर और चचेरे भाई हरीश सिंह को अपने पीछे हटने के लिए नहीं कहता तो वह दोनों की भी जान पर बन आती। हांलाकि इस दिल दहलाने वाले हादसे में पीछे बैठे दोनों युवकों को खरोंच तक नहीं आई।

मामले की जांच की जा रही है
जौरा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पहिए में हवा भरने के दौरान तेजी से हवा निकलने के कारण युवक की मौत हुई है। मामला दर्ज किया जा चुका है। युवक का पोस्टमार्टम भी हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top