प्रोफेसर के सूने घर का दरवाजा तोड़ कर चोर नगदी, गहने सहित अन्य कीमती माल हाथ साफ कर गए।

ग्वालियर। परिवार से मिलने के लिए ताला डालकर पश्चिम बंगाल गए प्रोफेसर के सूने घर का दरवाजा तोड़ कर चोर नगदी, गहने सहित अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर गए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के एलएनआईपीई कॉलेज परिसर की है। घटना का पता उस समय चला जब पीडित वापस आया तो वाले टूटे पड़े थे और सारा समान बिखरा पड़ा था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित एलएनआईपीई कॉलेज परिसर निवासी पवन कुमार दास पुत्र पावनेश्वर दास प्रोफेसर हैं और 23 सितम्बर को अपने परिवार से मिलने के लिए गए थे और घर की देखरेख के लिए पड़ोसियों से बोला था। बीते रोज वह वापस आर तो घर का गेट टूटा पड़ा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला संज्ञान में आते हो पुलिस को सूचना दी। एलएनआईपीई परिसर में प्रोफेसर केघर चोरी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि चोर जानकार हो सकता क्योंकि एलएनआईपीई परिसर चारों तरफ से बंद है और यहां पर कॉलेज प्रबंधन के गार्ड भी तैनात रहते हैं। फिलहाल पुलिसपड़ताल कर चोर का पता लगाने में जुट गई है।