डबल मर्डर:मां-बेटी की हत्या कर दफना दिया था, बरेला में काशी महगवां स्थित कैनाल के पास मिली लाश

जबलपुर . मां-बेटी का डबल मर्डर सामने आया है। बरेला थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 से लापता मां बेटी की हत्या करने के बाद दोनों के शवों को काशी महगवां के पास कैनाल के किनारे झाड़ियों के बीच जमीन में दफन कर दिया गया था। मंगलवार 5 अक्टूबर को पुलिस अधिकारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुदाई कर मां बेटी के शवों को बाहर निकालवाने में जुटे हैं।
बरेला पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व वार्ड क्रमांक 15 निवासी बबली झारिया 40 वर्ष और उसकी बेटी ने निशा झारिया 20 वर्ष घर से लापता हो गई थी। जिनकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह पता चला कि दोनों की हत्या कर शवों को काशी महकमा में जमीन में गाड़ दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्घ्ट्या प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।