जिला पंचायत CEO के PA के घर आधी रात चोर गिरोह ने धावा बोलकर लाखों के गहने व नकदी पार की

ग्वालियर । जिला पंचायत CEO के PA के घर आधी रात चोर गिरोह ने धावा बोलकर लाखों के गहने व नकदी पार कर दी। चोर गिरोह PA के घर में खिड़की की ग्रिल उखाड़कर दाखिल हुए और अलमारी खोलकर सोने-चांदी सहित डायमंड रिंग चोरी कर ले गए। करीब 10 लाख रुपए का माल चोर गिरोह पार कर ले गए हैं।
घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात कर्मचारी आवास विकास कॉलोनी सिटी सेंटर की है। चोरी का पता सुबह लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जांच पड़ताल करने के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के कर्मचारी आवास कॉलोनी निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र केएल श्रीवास्तव जिला पंचायत CEO के PA हैं। शनिवार रात खाना खाने के बाद 12 बजे के लगभग पूरा परिवार अपने-अपने रूम में सो गया था। रात करीब 2 बजे के लगभग चोर गिरोह उनके घर में खिड़की की ग्रिल उखाड़कर दाखिल हुए। चोरों को रूम में अलमारी रखी मिल गई और उसकी चाबी भी अलमारी के पास रखी थी। आराम से उन्होंने चाबी से अलमारी खोली और उसमें रखे 30 हजार रुपए नकद, करीब 15 से 16 तौला सोना, एक डायमंड रिंग सहित 10 लाख रुपए का सामान चोरी किया और निकल गए। वारदात का पता सुबह उस समय चला जब फरियादी नींद से जागे। घटना का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
जब पुलिस जांच कर रही थी कि तभी पता चला कि चोरों ने पास ही रहने वाले दुबे परिवार के घर में भी खिड़की की ग्रिल निकालने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने उनके घर पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो दो संदेही चोर CCTV कैमरे को ढकते हुए रिकॉर्ड हुए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह सामान गया चोरी
विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों को बताया कि चोर उनके घर से चार हार लगभग 10 तौला सोना, दो चेन, आठ अंगूठी सोने व डायमंड की, कानों के कुंडल दो जोड़ी, एक चेन, पायजेब तथा करधोनी के साथ ही अन्य कीमती माल पार कर दिया। चोर करी 15 से 16 तौला सोना,डायमंड रिंग सहित काफी मात्रा में चांदी चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आनंद बाजपेई का कहना है कि CCTV फुटेज केआधार पर दो संदेही के फुटेज मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।