रेत से भरे डंपर ने मारी बाइक काे टक्कर, एक की माैत, दाे घायल

ग्वालियर। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहारी से होकर निकली सिंध नदी से निरंतर रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। अवैध परिवहन ने थाना क्षेत्र के ग्राम रायचौरा निवासी 32 वर्षीय युवक की जान ले ली और उसके साथ बाइक पर डीजल लेकर घर वापस आ रहे दो युवकों को घायल कर दिया।
भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम रायचौरा निवासी सत्येंद्र सिंह जाटव (32) शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे अपनी बाइक से खेतों में जुताई कर रहे ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने के लिए अपने पास में ही रहने वाले मंसाराम जाटव (40) पुत्र बादाम सिंह जाटव एवं 24 वर्षीय पर्वत सिंह पुत्र कल्लू राम जाटव के साथ साखनी तिराहा आया हुआ था। जहां से डीजल लेकर तीनों अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे, तभी लोहारी घाट की ओर से अवैध रूप से रेत भरकर आ रहे डंपर ने तीनों बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जहां तीन युवकों में से सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मंसाराम और पर्वत सिंह घायल हो गए हैं। इधर टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर को लेकर भाग खड़ा हुआ।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से मृतक युवक और दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल लेकर आए। जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने 32 वर्षीय सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मंसाराम को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इस दौरान घटना में घायल पर्वत सिंह ने आरोप लगाए हैं कि रेत से भरा हुआ डंपर बहुत तेज गति से आ रहा था और चालक उसको लापरवाही से चला रहा था, जिस ने टक्कर मार दी।हादसे के बाद मृतक के स्वजन सहित समाज के लोगों ने चक्काजाम कर रेत का अवैध परिवहन कराए जाने के आरोप लगाए। एएसपी जयराज कुबेर का कहना है हादसे में एक युवक की मौत हुई है। यह हादसा किस वाहन से हुआ है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।