खूनी संघर्ष में पूर्व सरपंच, उसकी पत्नी व एक अन्य महिला की मौत, दो गंभीर घायल; घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर, कुल्हाड़ी बरामद

खंडवा के मथेला गांव में देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, गांव के सरपंच, उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद मौके पर एसपी विवेकसिंह सहित आला अधिकारी पहुंच गए है।
फिलहाल, ट्रिपल मर्डर की कहानी अनसुलझी है, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया। दो लोगों के शव घटनास्थल पर तथा एक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। मृतकों में पूर्व सरपंच राधेश्याम, उसकी पत्नी कालीबाई निवासी गोकुलगांव तथा एक महिला शायराबाई निवासी मथेला शामिल है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई निवासी मथेला है। हथियार में पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिससे हत्या करना सामने आया है।
जबलपुर में कपड़ा व्यापारी की हत्या, पत्थर व ईंट से मारकर की हत्या
जबलपुर में 45 वर्षीय कपड़ा व्यापारी दीपक कुलमाली (45) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कपड़ा व्यापारी बुधवार 29 सितंबर की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर के लिए निकला था। पत्नी प्रीति का दावा था कि वह पूरी रात नहीं आए, वह उन्हें कॉल करती रही। सुबह वह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची थी। वहां से लौटते समय उसे पति का झोला दिखा। वह किराएदार के साथ पहुंची तो जीसीएफ के खंडहर में रक्तरंजित लाश मिली। उसका चेहरा व सिर पत्थर व ईंट से हत्या की गई थी। रांझी पुलिस ने इस मामले में मृतक के जीजा, भांजे और एक दोस्त को हिरासत में लिया है। दरअसल मृतक की बड़ी बहन के जेवर चोरी हो गए थे। उसने छोटी बहन पर चोरी के आरोप लगाए थे। दीपक बड़ी बहन को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था। छोटी बहन ने तब धमकी दी थी।