डकैती डालने की योजना बनाने के लिए जमा हुए छह बदमाश पुलिस ने आधी रात को पकड़े

ग्वालियर । शहीद गेट मुरार के पास से आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार की आधी रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश हथियार लेकर डकैती डालने की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे। सही समय पर सूचना मिल जाने के कारण एक बड़ी वारदात होने से टल गई। पुलिस ने आरोपितों के पास से कट्टा, चाकू व छुरी के साथ तीन बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस आराेपित से पूछताछ कर उगलवाने का प्रयास कर रही है कि किसके यहां डकैती डालने के लिए जा रहे थे। साथ ही इसके पहले हुई वारदाताें काे लेकर भी बदमाशाें से पूछताछ की जा रही है।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि आधी रात को सूचना शहीद गेट के पास कुछ संदिग्ध युवक जमा हैं। इनके पास हथियार भी हैं और इनके इरादे नेक नहीं लग रहे हैं। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों काे अवगत कराया गया। पुलिस पार्टी के साथ घेराबंदी कर हरिओम बाल्मीकि, सोनू पुत्र सिद्धार्थ गुर्जर निवासी डोंगरपुर, चंदू पुत्र राजेश पचौरी, निवासी डीडी नगर, कुलदीप पुत्र राजकुमार चौधरी, निवासी पिंटो पार्क, अजय पुत्र रामभरोसे रजक निवासी डीडी नगर, गोलू पुत्र अनिल पाल निवासी चार शहर का नाका को पकड़ लिया। इनकी मौके पर ही तलाशी लेने पर एक कट्टा मय राउंड के एक चाकू व दो छुरी बराद की है। इन लोगों की तीन बाइकें पुलिस ने बरामद की हैं। आरोपितों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के साथ डकैती की योजना बनाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।