ट्रक की टक्कर से एक की मौत:जिन लोगों ने अपनी आंखों से घटना देखी, उन्हीं का मामा निकला मृतक; अशोकनगर से गुना बहन के घर आया था

गुना। शहर 11 किमी दूर पाटई रोड पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। उसका सर धड़ से अलग हो गया। घटना देर रात की बताई जा रही है। मृतक के भांजे के सामने ही पूरा वाकया हुआ। उन्हें शुरू में तो पता ही नहीं था कि जिस व्यक्ति की टक्कर उन्होंने अपनी आंखों से देखी है, वह उनका मामा ही निकलेगा।
उमरी निवासी श्रीराम कुशवाह ने के अनुसार रात को वह गोविंद कुशवाह के साथ रात में मोटरसाइकिल से पाटई जा रहे थे। तभी ऊमरी चौकी के आगे पाटई रोड पर एक ट्रक क्र. MP 08 HA 0208 का चालक पाटई तरफ से अपने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया व एक राहगीर में टक्कर मार दी। उसने व गोविन्द ने टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर देखा तो एक व्यक्ति का सिर कट गया था। आदमी की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने और पास जाकर देखा तो पता चला कि वह तो उनका मामा निकला। उनका मामा बालकिशन(48) पुत्र तरवर सिहं कुशवाह दियाधरी अशोकनगर के रहने वाले थे। टक्कर में उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक को चौकी में खड़ा करवा दिया है। अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।