Now Reading
प्रशासन का दोहरा रवैया : मुरार रामलीला को प्रशासन ने दी मंजूरी, कोविड का हवाला देकर छत्री मंडी रामलीला आयोजन से किया था इंकार

प्रशासन का दोहरा रवैया : मुरार रामलीला को प्रशासन ने दी मंजूरी, कोविड का हवाला देकर छत्री मंडी रामलीला आयोजन से किया था इंकार

ग्वालियर। ग्वालियर जिला प्रशासन का दोहरा रवैया उस समय देखने को मिला जब प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का हवाला देकर ऐतिहासिक छत्रिय मंडी मैदान में होने वाली रामलीला के आयोजन को निरस्त कर मुरार रामलीला को मंजूरी दे दी प्रशासन के इस दोहरे रवैए से छत्री मंडी रामलीला आयोजन समिति के सदस्य भी हैरान हैं।

गौरतलब है कि महाराज बाड़ा स्थित छत्री मंडी मैदान में हर साल भव्य स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जाता था और इसके लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम भी किए जाते थे आपको बता दें कि चतरी मंडी रामलीला आयोजन समिति के संरक्षक हमेशा सिंधिया राजपरिवार के सदस्य रहते हैं इसके चलते विगत वर्षों में हुई रामलीला में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आयोजन में भाग लेने ग्वालियर आते रहे लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का हवाला देकर छत्री मंडी रामलीला आयोजन समिति को रामलीला करने की अनुमति नहीं दी थी जिसके लिए समिति के सदस्यों ने कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आयोजन की गुहार भी लगाई वहीं इसके उलट मुरार रामलीला के लिए प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद छत्री मंडी रामलीला समिति के सदस्यों में नाराजगी है उनका साफ कहना है कि प्रशासन एक जैसे दो आयोजन के लिए अलग-अलग रवैया अपना रहा है।
इन्होंने कहा
जिला प्रशासन द्वारा छत्री मंडी रामलीला आयोजन की मंजूरी ना देकर मुरार रामलीला आयोजन की मंजूरी दे दी है जोकि सरासर गलत है प्रशासन को इस तरह का दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए।
रमेश अग्रवाल, आयोजक सदस्य , छत्री मंडी रामलीला आयोजन समिति
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top