Now Reading
व्यापारी के घर में घुसा चोर, आराम से दरवाजा लॉक कर एक्टिवा पर सिलेंडर रखकर ले गया, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

व्यापारी के घर में घुसा चोर, आराम से दरवाजा लॉक कर एक्टिवा पर सिलेंडर रखकर ले गया, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

ग्वालियर। ग्वालियर में शातिर चोर ने एक शोरूम संचालक के घर को निशाना बनाया है। चोर ने घर के पोर्च में रखी गाड़ी और गैस सिलेंडर को चोरी कर ले गया है। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। सुबह जब एक्टिवा पोर्च में नहीं दिखी तो पूरा परिवार परेशान हो गया। पोर्च में रखा सिलेंडर भी चोरी गया था। इसके बाद घर में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो चोरी का खुलासा हुआ। चोर बड़ी ही सावधानी से घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। वह साफी से चेहरा भी ढके हुए था। CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेही की तलाश शुरू कर दी है।

शहर के इंदरगज स्थित रोशनी घर के पास रहने वाले संजय बंसल एक शोरूम संचालक है उनका इंदरगंज चौराहा स्थित ZOOM नाम से शोरूम है। सोमवार रात घर पर सभी लोग सो रहे थे तभी एक शातिर चोर उनके घर के परिसर में घुस आया। जहां उसने ताक झांक कर ताला तोड़ने तक का प्रयास किया। जब वह सफल नहीं हुआ तो घर के परिसर में रखी एक्टिवा नंबर MPO7 SJ-4136 और एक घरेलू सिलेंडर को उठाकर भाग गया। जब अगले दिन सुबह व्यापारी संजय बंसल का परिवार नींद से जागा घर के पोर्च में रखी गाड़ी गायब थी। वही एक सिलेंडर भी चोरी हो चुका था।
सोशल मीडिया पर सामने आया CCTV फुटेज
शोरूम संचालक ने घर में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि एक चोर इन दोनों चीजो को चोरी कर ले गया था। वही शोरूम मालिक ने थाने पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और CCTV कैमरे के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह फुटेज मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर काफी चल रहे हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top