Now Reading
मुरुगन राज्यसभा सदस्य निर्वाचित

मुरुगन राज्यसभा सदस्य निर्वाचित

भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एल मुरुगन निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. एल मुरुगन ने विधानसभा पहुंचकर निर्वाचित सांसद का प्रमाण पत्र लिया.

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एल मुरुगन ने कहा कि मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश का राज्यसभा सांसद बना. एल मुरुगन ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए काम करुंगा.

एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने एल मुरुगन को राज्यसभा निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने एल मुरुगन को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.

बता दें कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने डॉ एल मुरुगन को मध्यप्रदेश से भाजपा का उम्मीदवार घोषत किया था. मोदी कैबिनेट के पिछले विस्तार में शामिल हुए डॉ एल मुरुगन भारत सरकार के सूचना प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं. वे इस समय इस समय संसद के किसी भी सदन का हिस्सा नहीं हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top