Now Reading
Ramdas Athawale ने कहा सोनिया गांधी को मनमोहन सिंह की जगह शरद पवार की पीएम बनाना था

Ramdas Athawale ने कहा सोनिया गांधी को मनमोहन सिंह की जगह शरद पवार की पीएम बनाना था

केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी आरपीआई के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के एक बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। Ramdas Athawale का कहना है कि जब भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति बन सकती हैं, तो सोनिया गांधी भी 2004 में प्रधानमंत्री बन सकती थीं। बता दें, तब यूपीए को बहुमत मिला था, लेकिन Sonia Gandhi ने प्रधानमंत्री बनने से इन्कार कर दिया था। Ramdas Athawale ने यह भी कहा कि यदि Sonia Gandhi को पीएम नहीं बनना था, तो मनमोहन सिंह की जगह शरद पंवार को यह जिम्मेदारी सौंपना थी। Ramdas Athawale का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं। कुछ का कहना है कि Ramdas Athawale अब पाला बदलना चाहते हैं इसीलिए भूमिका बना रहे हैं।

बकौल रामदास आठवले, ‘2004 के आम चुनावों में जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को बहुमत मिला, तो मैंने प्रस्ताव दिया था कि सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मेरा मानना ​​था कि उनके विदेशी मूल के मुद्दे का कोई मतलब नहीं है। अगर कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन सकती हैं तो भारत की नागरिक, राजीव गांधी (पूर्व पीएम) की पत्नी और निर्वाचित लोकसभा सांसद सोनिया गांधी प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकतीं?’रामदास आठवले ने आगे कहा, मनमोहन सिंह की जगह शरद पवार को पीएम बनाना चाहिए था, लेकिन सोनिया गांधी ने ऐसा नहीं किया। अगर पवार 2004 में देश के पीएम बनते तो कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती और पार्टी को वर्तमान अनिश्चित स्थिति से बचाया जा सकता था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top