Now Reading
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

दमोह। पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है और अब इन सर्द रात के मौसम में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में रविवार की रात मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला फतेहपुर मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक मुकेश पिता बब्बू कुशवाहा (30) निवासी ग्राम बाजना जिला छतरपुर से फुटेरा ग्राम जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 9 बजे फतेहपुर बरोदा के बीच एक ट्रैक्टर चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल मुकेश को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों बाइक सवार मुकेश को मृत घोषित के दिया गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सुरक्षित रखवाया है और मर्ग कायम कर घटना क्रम की विवेचना शुरू की है। गौरतलब हो कि सर्दी का सीजन शुरू होते ही अब दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, ऐसे में अब वाहन चालकों को सतर्कता दिखानी होगी ताकि वह सुरक्षित सफर कर सकें।

 

इसी दौरान एक घटनाक्रम दमोह में भी सामने आया जहां एक ऑटो चालक पुलिस कर्मी को टक्कर मारते हुए घसीट कर ले गया। आरक्षक ने कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। एक ऑटो चालक बसंत जाटव ने घंटाघर पर आरक्षक अजय कुमार को टक्कर मार दी और आरक्षक को घसीटते हुए थोड़ी आगे ले गया। इसके बाद ऑटो चालक को पकड़कर कोतवाली लाया गया जहां उसके खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 279, 337,353, 184 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top