Now Reading
आधी रात को स्कूटी सवार फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने कुचला

आधी रात को स्कूटी सवार फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने कुचला

ग्वालियर । ग्वालियर-मुरैना हाइवे पर शुक्रवार की आधी रात को राहुल राव देवकर को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मृतक स्कूटी पर सवार था। राहुल मूल रूप से औरंगाबाद का निवासी था आैर यहां फैक्ट्री में नौकरी करता था। महाराजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रात होने के कारण हाइवे पर सन्नाटा था, इसलिए कोई देख नहीं पाया कि स्कूटी सवार को किस वाहन ने कुचला है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

 

पुलिस काे ग्वालियर-मुरैना हाइवे पर स्थित बालाजी ढाबे के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना शुक्रवार की रात 1 बजे के लगभग मिली। सूचनाकर्ता ने पुलिस को बताया कि शव के पास एक स्कूटी भी पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में ले लिया और पड़ताल शुरू कर दी। जिस हालत में युवक का शव पड़ा था, उससे साफ था कि कोई भारी वाहन स्कूटी सवार को कुचलकर भाग गया है।पुलिस ने स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से युवक के शव की पहचान राहुल (35) पुत्र देवेंद्र राव दवेकर निवासी औरंगाबाद के रूप में की है। मृतक यहां फैक्ट्री में नौकरी करता था। आधी रात को ड्यूटी से घर लौट रहा था। महाराजपुरा थाना पुलिस ने गिरीश तिवारी निवासी अंबाह की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों काे सौंप दिया है। पुलिस फैक्ट्री कर्मचारी को कुचलकर भागे वाहन व चालक की तलाश कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top