गली के रास्ते को लेकर दो परिवार में हुआ विवाद,लाठी-डंडे चले व हुआ पथराव
November 20, 2020

ग्वालियर।
ग्वालियर में गली के रास्ते को लेकर दो परिवार में विवाद हो गया पड़ौस में रहने वाले दोनों परिवार में खूनी संघर्ष इस गयाा इसमें लाल सिंह
कुशवाहा और अनिल कुशवाहा को चोटें आईं हैं इस खूनी विवाद के दौरान लाठी-डंडे व पथराव हुआ इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है इसमें दोनो पक्षो के लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाते,हमला करते नज़र आ रहै है ।ग्वालियर थाना क्षेत्र के जगना पुरा की घटना बताई गई है। जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।