एफआरवी पर हमला करने वालाें की तलाश में दबिश, आरोपी गायब

ग्वालियर। गुठीना गांव में पुलिस की एफआरवी पर हमला करने वाले आराेपिताें की तलाश में पुलिस पार्टी ने गांव के साथ ही संभावित ठिकानाें पर भी दबिश दी है। हालांकि आराेपित अभी हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस रिश्तेदाराें के जरिए अब हमलावराें तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आराेपिताें के माेबाइल भी ट्रेस किए जा रहे हैं, जिससे उनकाे सीमा से बाहर निकलने से पहले पकड़ा जा सके।
गुठीना गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना सोमवार रात 100 नंबर डायल कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला बालकिशन पुत्र सुमेर सिंह माहौर का गांव के ही ज्ञान सिंह, अशोक, कल्लू व राजू कटारे से झगड़ा हुआ था। झगड़े में आरोपितों में बालकिशन की मारपीट की थी। बालकिशन को बचाने के लिए आए पिता सुमेर सिंह व मां प्रेमा बाई और भाई की भी मारपीट की गई है। एफआरबी में तैनात आरक्षक राजेश शर्मा घायलों को थाने लेकर आ रहा था। इसी बीच कल्लू जाट, पप्पू ने एफआरबी को रोककर घायलों को उतारने का प्रयास किया। जब एफआरबी में तैनात जवानों ने घायलों को बचाया तो हमलावरों ने गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी। किसी तरह पायलट एफआरबी को थाने लेकर पहुंचा। महाराजपुरा थाना पुलिस ने बालकिशन की रिपोर्ट पर ज्ञान सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरा प्रकरण आरक्षक राजेश शर्मा की रिपोर्ट पर एफआरबी की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।