Now Reading
सीजन के पहले कोहरे के साथ बढ़ गई ठंड,50 मिनट देर से आई शताब्दी एक्सप्रेस

सीजन के पहले कोहरे के साथ बढ़ गई ठंड,50 मिनट देर से आई शताब्दी एक्सप्रेस

ग्वालियर में मंगलवार सुबह सीजन का पहला कोहरा दिखाई दिया है। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में कोहरा छाया हुआ था। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 15.5 डिसे दर्ज हुआ है। जो बीते दिन की तुलना में 2 डिसे कम है। कोहरे के साथ-साथ लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ ही।

मंगलवार को सीजन के पहले कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखा है। दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 50 मिनट देर से आई है। शताब्दी का समय 9.08 बजे का है , लेकिन वो 9.58 बजे आई। जबकि 10.02 बजे रवाना हुई है। अन्य ट्रेन भी देरी से चली हैं।

मंगलवार को दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक कोहरा रहा है। जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। सुबह 9.08 बजे आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ही 50 मिनट की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची है। जबकि त्योहार के चलते काफी भीड़ थी और स्टेशन पर वेटिंग एरिया में लोग परेशान होते रहे हैं। जबकि ट्रेन को 10.02 बजे रवाना किया गया है।

रविवार रात तेज बारिश के बाद सोमवार का दिन साफ रहा और धूप भी खुली। जिस कारण मंगलवार को ठंडी हवा चलने के साथ साथ ठंड बढ़ गई है। अफगानिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ से जहाँ जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फ गिरी है, वहीं अंचल का मौसम भी प्रभावित रहा है। अंचल में बारिश और ओले गिरे है। जिस कारण रविवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 58.1 मिली बारिश दर्ज हुई थी जो बीते 93 साल में अभी तक सबसे ज्यादा थी। इसका असर मौसम पर भी दिखाई देने लगा है। मंगलवार की सुबह की शुरुआत सीजन के पहले कोहरे से हुई है। सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top