जिला सहकारी बैंक में लगी भीषण आग, 60 लाख का हुआ नुकसान
November 17, 2020

सीहोर, Fire in Sehore। मंगलवार की सुबह जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा मंडी के दूसरे फ्लोर में लगी आग से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडी टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ता बंद कराया, वहीं तीन दमकलों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग काबू में आई तब तक बैंक के कुछ दस्तावेज, कम्प्यूटर सहित फर्नीचर खाक हो गया। इससे करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मंडी टीआई मनोज मिश्रा ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब मंडी रेस्ट हाउस के सामने जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा मंडी में आग लगने की 100 डायल पर सूचना मिली थी, जिसके तत्काल बाद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचा तो देखा कि बैंक के दूसरे फ्लोर पर भीषण आग की लपटे उठ रही थी, वहीं बैंक में लगे कांच आग से फूट रहे थे, जिसको लेकर करीब दो घंट मार्ग को बंद कराया गया।