रामसेवक बाबूजी के पुत्र के घर चोरी ,सूने मकान में बदमाशों ने तोड़ा घर का ताला
November 16, 2020

नगदी, गहने सहित लाखों का माल पार
ग्वालियर। ग्वालियर के झंासी रोड थाना इलाके में कंाग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह के पुत्र के घर चोरी की घटना हुई है बताया गया है कि आधी रात को सूने मकान में बदमाशों ने घर का ताला तोडकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया चोर यहंा से लाखों रुपए की नगदी और गहने लेकर चंपत हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची झांसी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना झंासी रोड के माधव नगर की है।