शहर के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर मुकेश गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन

ग्वालियर,। शहर के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर मुकेश गुप्ता का मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ढाई बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से वकीलों में शोक की लहर है। किसी काे भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बीच मुकेश गुप्ता नहीं रहे हैं। कोर्ट में पक्षकारों की मदद के लिए मुकेश गुप्ता हमेशा आगे रहते थे। गरीबों के केस निशुल्क लड़ते थे। देशभर से क्रिमिनल लॉ की ट्रेनिंग लेने के लिए युवा वकील उनके पास आते थे। 45 साल के अनुभव के पूरे गुर उन्हें सिखाते थे, यह निशुल्क रहता था। कानून की जानकारी के साथ-साथ कोर्ट में उन्हें ट्रेनिंग देते थे। मुकेश गुप्ता वरिष्ठ अभिभाषक जेपी गुप्ता के छोटे भाई थे।
मुकेश गुप्ता के जूनियरों का कहना है कि मंगलवार को न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केसाें पर बहस भी की। लोगों से जैसे मिलते हैं, वैसे मुलाकात की। चुनावी गौसिप भी की, लेकिन रात में सूचना आई कि मुकेश गुप्ता का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। आधी रात को उन्हें हल्की हिचकी आई, उनकी पत्नी ने उन्हें देखा तो उनका निधन हो चुका था। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मुकेश गुप्ता के शहर में करीब 100 से अधिक जूनियर हैं, जिन्हें वकालत करना सिखाया। अब तक देश के बड़े लॉ संस्थान से लॉ की डिग्री लेकर निकले करीब 400 वकीलों को प्रशिक्षण दिया है। इन्हें केस जीतने के गुर सिखाते हैं।