Now Reading
शाम 6 बजे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

शाम 6 बजे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। 125 सीटों पर जीत के साथ प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ा गया। हालांकि यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है कि मुख्यमंत्री वे ही बनेंगे। क्योंकि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और मांग उठ रही है कि इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री हो। गुरुवार दिनभर भी हलचल रहेगी। खबर है कि आज पहले जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इसी बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसी के साथ शपथ ग्रहण की तारीख भी सामने आ सकती है। माना जा रहा है कि बैठकों के इस दौर के बाद नीतीश कुमार मीडिया के सामने आ सकते हैं। चुनाव परिणाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा। बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे। बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top