Now Reading
दिग्विजय सिंह ने Nitish Kumar को दिया ऑफर, तो BJP-JDU ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह ने Nitish Kumar को दिया ऑफर, तो BJP-JDU ने किया पलटवार

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद साफ हो गया है कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हालांकि भाजपा (74 सीट) को जेडीयू (43 सीट) के मुकाबले के काफी सीटें अधिक मिली हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। इस बीच, कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से कहा है कि वे संघ (भाजपा) का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ आ जाएं। वैसे उम्मीद बिल्कुल नहीं है, लेकिन यदि नीतीश कुमार कांग्रेस का ऑफिर मान लेते हैं तो प्रदेश में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन वाली सरकार बन सकती है।

वहीं भाजपा और जेडीयू ने दिग्विजय सिंह को जवाब दिया है। केंद्री मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा है कि दिग्विजय सिंह की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में तो सरकार बचा नही पाए, अब दूसरों के घरों में ताकछांक कर रहे हैं।भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती हैं। नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों मे जेल गए है भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए। इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ। नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएँ। सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें। विचार जरूर करें। यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी। आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं वहीं आ जाइए। आपको याद दिलाना चाहूंगा जनता पार्टी संघ की Dual Membership के आधार पर ही टूटी थी। भाजपा/संघ को छोड़िए। देश को बर्बादी से बचाइए।’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top