कब्र से निकाला गया काजल किन्नर का शव, ग्वालियर में दोबारा होगा पीएम, मुखिया नेहा ने दूसरे किन्नर पर लगाया हत्या का आरोप
November 8, 2020

ग्वालियर। मुरैना में कुछ दिनों पूर्व मौत के बाद दफनाई गई काजल किन्नर के शव का देाबारा से पीएम कराया जाएगा। यहंा आपको बता दें कि मुरैना के अम्बाह में काजल किन्नर का चार दिन पूर्व निधन हो गया था जिसके बाद गोपनीय रूप से उसके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया था लेकिन किन्नरेां की मुखिया नेहा ने काजल की हत्या की आशंका जताई थी और चेली रबिया पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद काजल किन्नर के शव को कब्रगाह से निकाल कर अंबाह अस्पताल भेजा गया और वहंा से ग्वालियर भेजा जाएगा। संभवतः देश में यह पहला मामला होगा जहंा किसी किन्नर के शव का कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा नियम के अनुसार किन्नरों का अंतिम संस्कार अंत्यत गोपनीय रूप से किया जाता है।