पटाखे चलाने के विरोध पर पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

ग्वालियर, बेटा होने पर पड़ोसियों के घर के सामने पटाखे चला रहे युवकों को रोका तो उन्होंने पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी थी। हत्या में नामजद दोनों आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 सितंबर रात 9.30 बजे बहोड़ापुर के कुशवाह मोहल्ला की है। पुलिस दोनों से फिलहाल पूछताछ कर रही है।
बहोड़ापुर थाना पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि करीब डेढ़ महीना पहले महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपित राजू उर्फ राजीव कुशवाह व रवि कुशवाह निवासी कुशवाह मोहल्ला बहोड़ापुर अपने घर के पास देखे गए हैं। आशंका है कि वह शहर छोड़ने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और आरोपितों हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात कुबूल ली है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कुशवाह मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय हेमलता पत्नी राजेश कुशवाह के घर के दरवाजे पर 26 सितंबर को पड़ोस में रहने वाले राजू कुशवाह, रवि कुशवाह तथा काली कुशवाह पटाखे चला रहे थे। क्योंकि रवि के यहां बेटे का जन्म हुआ था। कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माने, और पटाखे चलाते रहे। इस पर हेमलता ने कड़ा विरोध किया तो आरोपित उनसे विवाद करने लगे और डंडा- लाठी से उन पर हमला कर दिया। सिर में लाठी लगने से हेमलता बेहोश होकर गिर पड़ी। हमलावर वहां से भाग गए। बेहेाश हेमलता को उनके स्वजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान हेमलता ने 2 दिन बाद दम तोड़ दिया था।