जिला बदर आरोपी की पत्नी को गोलियों से छलनी किया
November 7, 2020

आधा दर्जन लोगों ने घात लाकर महिला को गोलियों से छलनी किया
मृतिका का पति है जिला बदर आरोपी
भिंड के मुसावली गांव की घटना
भिंड – आधी रात को एक जिला बदर आरोपी की पत्नी को मुसावली गांव में आधा दर्जन लोगों ने घात लाकर गोलियों से छलनी कर दिया।दरअसल भिण्ड के पास मुसावली गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर आधी रात में आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर गोली चला दी जिससे वहाँ एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी घायल खून से लथपथ महिला को आननफानन में अस्पताल लाया गया जहाँ पर उसे म्रत घोषित कर दिया,म्रतका भूरी देवी जिला बदर बदमाश की पत्नी बताई जा रही है ,हालांकि पूरे मामले में परिजनों ने पड़ौसियों पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि भारौली थाना प्रभारी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे है।