Now Reading
जम्मू-कश्मीर : पम्पोर मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

जम्मू-कश्मीर : पम्पोर मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में एक आतकंवादी मारा गया. वहीं एक आतंकी के सरेंडर करने की भी सूचना है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले में लालपोरा इलाके में घेराव करके तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान आतंकवादियों के हमले में घायल एक नागरिक की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top