Now Reading
अमेरिका चुनाव,,Donald Trump से लगातार आगे Joe Biden

अमेरिका चुनाव,,Donald Trump से लगातार आगे Joe Biden

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रूझानों में डोनाल्ड ट्रम्प आगे थे, लेकिन अब जो बिडेन ने बढ़त बना ली है। वैसे बिडेन का शुरू से दावा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने मतदान किया है इसलिए फाइनल रिजल्ट आने में समय लगेगा। सभी धैर्य बनाए रखें। इससे पहले 3 नवंबर को अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में एक साथ वोटिंग हुई। करीब 24 करोड़ लोगोंं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान वाले दिन की पूर्व संध्या पर 9.2 करोड़ लोगों ने पहले ही मतदान किया था। इस तरह रिकॉर्डतोड़ मतदान के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत का दावा किया है।

ट्रम्प का ट्वीट, ‘प्रतिद्वंद्वी चुनाव की चोरी कर रहे हैं। हम आगे हैं लेकिन वे चुनाव परिणाम हमसे चुराना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे, चुनाव खत्म होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते।’

बिडेन का बयान, ‘हम विस्कॉन्सिन और मिशिगन के परिणाम को लेकर खुश हैं। चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता। हमें लग रहा है कि हम जीतने जा रहे हैं, आपका धैर्य सराहनीय है, हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। नतीजे आने में समय लगेगा, वोट गिने जाने में समय लगेगा क्योंकि हर वोट गिना जाएगा, डाक से भेजे गए वोट भी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top