ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विवाद,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
November 3, 2020

ग्वालियर/
जिले की ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बारादरी स्थित मतदान केंद्र के बाहर भाजपा आैर कांग्रेस समर्थकाें में विवाद हाे गया। कांग्रेस का आराेप था कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भाजपा कार्यकर्ता गले में चुनाव चिन्ह का गमछा डालकर बैठे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार भी माैके पर पहुंच गए। हंगामा बढ़ने पर आइजी आैर संभागीय कमिश्नर भी माैके पर पहुंच गए आैर भाजपा कार्यकर्ताआें काे हटाने के के निर्देश दिए। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह भी मतदान करने यहां पहुंचे, जिससे मामला फिर गर्मा गया है। दाेनाें दलाें के समर्थकाें के बीच तनातनी की खबर मिलने के बाद डबरा जा रहे कलेक्टर एसपी बीच रास्ते से वापस लाैट रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।