Now Reading
बांटने ला रहे थे शराब, पुलिस ने घेरा तो छोड़कर भागे

बांटने ला रहे थे शराब, पुलिस ने घेरा तो छोड़कर भागे

ग्वालियर।उपचुनाव में बांटने के लिए शराब लेकर आ रहे शराब तस्करो को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देखते ही पहले उन्होंने बाइक दौड़ा दी, लेकिन खुद को घिरा पाकर शराब की 2 पेटियां छोड़कर जंगल में फरार हो गए। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात 3 बजे कैंसर पहाड़ी झांसी रोड की है। पुलिस ने शराब जब्त कर निगरानी में ली है। बाइक सवारों की तलाश की है, लेकिन वह नहीं मिले हैं।

 

झांसी रोड थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि रविवार-सोमवार दरमियानी रात एफएसटी टीम कैंसर पहाड़ी पर तैनात थी कि तभी दो बाइक पर सवार 4 युवक आते दिखे। पीछे बैठे युवक पेटियां रखे हुए थे। इस पर प एफएसटी की टीम ने उनका पीछा किया। टीम को देखकर वह वापस भागने लगे। इस पर संदेह और बढ़ गया। एफएसटी टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश दो पेटी शराब की सड़क पर ही पटक कर भाग गए। पुलिस ने शराब जब्त कर तस्करों की तलाश की, लेकिन वे पुलिस टीम के हाथ नहीं आए। पुलिस ने शराब जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

इंदरगंज में घेरा तो बाइक छोड़कर भागा तस्कर

 

रविवार को ही एक अन्य मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 07 एमई-4665 पर शराब ले जा रहे एक तस्कर को घेरा तो तस्कर बाइक और शराब छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक और शराब जब्त कर शराब तस्कर की तलाश बाइक के आधार पर शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top