Now Reading
उपचुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार ,सुबह से शुरू हुआ मतदान सामग्री का वितरण

उपचुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार ,सुबह से शुरू हुआ मतदान सामग्री का वितरण

 

ग्वालियर। उपचुनावों के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ग्वालियर के एमएलबी ग्राउण्ड में सुबह से मतदान सामग्री के वितरण का काम शुरू हो गया है जिसके लिए यहंा भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं प्रशासन द्वारा यहंा थीम रोड को भी दौनों तरफ से बंद कर दिया गया है जिससे कि चुनावी कार्य में काई अड़चन नहीं हो सके।

3 नंबर को 1188 पोलिंग बूथ पर 860603 मतदाता करेंगे 35 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे। ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभाओं में कुल मिलाकर 860603 मतदाता हैं, कोरोना काल में पहली बार 11घंटे तक मतदान करने की व्यवस्था की गई है वहीं कोविड से मतदाताओं को सुरक्षित रखने की कवायद, मास्क थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजर और ग्लब्स भी रहेंगे वेटिंग हाल बनाए गए हैं। 98 सैक्टर अधिकारियों नियुक्त किए गए हैं जिनमें से हर अधिकारी के पास 15-20 पोलिंग केंद्र हैं। आज सभी टीमें अपने अपने पोलिंग बूथ पर रवाना हो जाएँगी वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 कंपनियाँ आर्म्ड फोर्सेज की मिली है और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 46 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं जो मतदान स्थल पर जाकर गड़बड़ियों पर नजर रखेंगे , 335 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर 156 मतदान केंद्रों पर हिंसा की आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा 273 वाहन अधिग्रहीत किए हैं सभी में जीपीएस लगा दिया गया है जिससे लोकेशन मिले और सुरक्षित रहे उपचुनावों में मतदान को लेकर सभी कर्मचारी अपनी अपनी चुनाव सामग्री और वीवीपेट मशीन को लेकर निकल चुके हैं लेकिन हर मतदान कर्मी चाहे वो पुरूष हो महिला हो सबको इस कोरोना महामारी के दौर में संक्रमित होने का डर बना हुआ है आपको बता दें का ग्वालियर की समेत प्रदेश की 28 विधानसभाओं में चुनाव होने हैं इसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं के लिए हैंड सेनिटाइजर मास्क, ग्लब्स और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस सबके बावजूद कर्मचारियों में इसका डर साफ देखा जा सकता है अब प्रशासन के सामने चुनौती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कैसे कराया जाए क्योंकि जनता के मन में भी कोरोना का डर लगातार बना हुआ है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top