उपचुनाव: चुनाव आयोग ने इमरती देवी के प्रचार पर लगाई रोक

भोपाल। चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी 1 नवंबर को सार्वजनिक सभाए, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.
बता दें इमरीत देवी ते आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में 10 बजे के बाद भी डीजे बजाए जाने को लेकर भी मामला दर्ज हुआ है. ग्वालियर के हजीरा और ग्वालियर थाने में सीएम की सभा को लेकर भाजपा समर्थकों पर मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से 10 बजे के बाद रोड शो निकालने और डीजे बजाने को लेकर शिकायत की थी.
इमरती देवी का कमलनाथ पर वार-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम बताया गया था. जिसके बाद मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था. इमरती देवी ने कहा था कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वो महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें? जब से वो मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वो पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे हैं, और कुछ भी बोल रहे हैं.