न पद, न कद, न ही मैं स्टार प्रचारक, 10 तारीख को करूंगा बात: कमलनाथ

भोपाल। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 36वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान कमलनाथ ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, कि ‘जब मैं छोटा था तब से इंदिरा जी के संपर्क में था. मैंने बहुत कुछ उनसे सीखा है और आज बहुत सारी उनकी बातें मेरे कानों में गूंजती हैं, इंदिरा गांधी के गाइडेंस से ही मैं यहां पहुंचा हूं.’
चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ को स्टार प्रचारक के पद से हटाए जाने पर कमलनाथ का कहना है कि ‘न मैं स्टार प्रचारक हूं, न कोई कद है और न ही कोई पद है. मैं चुनाव आयोग पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. 10 तारीख के बाद बात करेंगे, क्योंकि जनता सबसे ऊंची है.’ कमलनाथ ने कहा उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव देखे हैं, देश प्रदेश में चुनाव लड़े हैं और कई चुनाव लड़बाए भी हैं. उन्होंने कहा वो जानते हैं, कि मध्यप्रदेश में क्या परिस्थिति है, जब विरोधी दल हार रहे होते हैं, एक स्थिति वो होती है जब पिट रहे होते हैं. तब प्रशासन का उपयोग करो, पुलिस का उपयोग करो, शराब के पैसे का उपयोग करो.