Now Reading
तुर्की और ग्रीस में भूकंप से भीषण तबाही, 17 की मौत, सैकड़ों घायल

तुर्की और ग्रीस में भूकंप से भीषण तबाही, 17 की मौत, सैकड़ों घायल

तुर्की के इमजिर में शुक्रवार को आए तूफान से भारी तबाही हुई। रिक्टर स्केर पर 7 की तीव्रता वाले इस भूकंप से इमजिर में 20 से ज्यादा इमारतें ढह गई। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (AFAD) के अनुसार 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 709 लोग घायल हुए हैं। ग्रीस के सामोस द्वीप पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि गहराई 10 किमी थी और भूकंप का केंद्र तुर्की के तट से 33.5 किमी दूर था। ग्रीक पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि द्वीप पर कुछ पुरानी इमारतों को नुकसान हुआ है। AFAD ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि यह 7.0 था। मीडिया ने कहा कि यह लगभग 1150 GMT पर टकराया और तुर्की के एजियन तट और पश्चिमोत्तर मर्मारा क्षेत्र में महसूस किया गया।

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भूकंप के बाद ट्वीट कर लिखा- गेट वेल सून इमजिर। हम राज्य के सभी संसाधनों के साथ भूकंप प्रभावित अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। हमने अपने संबंधित संस्थाओं और मंत्रियों के साथ जरूरी कार्य शुरू कर दिए हैं।

लोगों ने इंटरनेट पर कई वीडियो जारी कर भूकंप के बाद सुनामी आने का दावा किया। वीडियो में भूकंप के बाद पानी की तेज और बड़ी लहरें शहरी इलाकों में आती हुई दिखाई दे रही हैं। इजमिर के मेयर तुनक सोयर ने कहा कि प्रांत में लगभग 20 इमारतें ढह गई हैं। भूकंप के दौरान इज़मिर के गुज़लबाह क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर, इलके सिड ने कहा कि वह भूकंप के बाद पानी में उठने के बाद खतरनाक हो गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top