Now Reading
पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कमलनाथ की तुलना रावण से की

पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कमलनाथ की तुलना रावण से की

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पहलाद मोदी ने डबरा पहुचकर साहू धर्मशाला में साहू समाज की बैठक ली इस दौरान समाज के अलावा भाजपा नेतागण भी यहंा मौजूद रहे जहंा प्रहदाल मोदी का स्वागत भी किया गया। यहंा उन्होने कमलनाथ की तुलना रावण से करते हुए कहा कि रावण की लड़ाई राम से थी लेकिन रावण ने सीता को कभी भी अपशब्द नहीं कहे लेकिन आज के रावण अपने संस्कार भूल गए है। उन्होने यहंा डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने है। साथ ही शिवराज सिंह को दोबारा से सत्ता में लाना है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top