Now Reading
खाली कुर्सियां देख उखड़ी उमा भारती बोली व्यवस्थाओ के अकाल के बीच क्या भाषण दे

खाली कुर्सियां देख उखड़ी उमा भारती बोली व्यवस्थाओ के अकाल के बीच क्या भाषण दे

 

 

भिंड । जिले की मेंहगाव विधानसभा के प्रचार अभियान में दो पिछड़े नेताओ के बीच शक्ति परीक्षण था । आज भाजपा की तरफ से साध्वी और प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती और कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट पहुंचे । उमा जी को लोधी और सचिन को गुर्जर बहुल इलाकों में सजातीय वोट साधने बुलाया गया । लेकिन उमा जी की सभा मे भीड़ नही जुटी तो वे क्षुब्ध हो गईं ।
मेहगाव क्षेत्र में लोधी मत बड़ी संख्या में है । हालांकि बसपा से एक लोधी योगेश ही प्रत्याशी है लेकिन भाजपा ने लोधियों को रिझाने के लिए उमा भारती की सभा प्रस्तावित की । आज उमा भारती के साथ सचिन पायलट की सभा भी थी लिहाजा सोशल मीडिया पर इसे शक्ति परीक्षण बताया जा रहा था ।
उमा जी जब मंच पर पहुंची तो सामने कुर्सियां खालीं थी । उनका हेलीपेड बहुत दूर था और उन्हें भीड़भाड़ से निकलने में बहुत समय जाया करना पड़ा । सामने भीड़ न देख उनका मूड उखड़ गया । आयोजको ने उन्हें यह कहकर साधने की कोशिश की कि सभा की जगह बदल गई है इसलिए लोग नही आ पाए ।
लेकिन उमा का गुस्सा संक्षिप्त भाषण में साफ दिखा । वे बोली व्यवस्थाओ के इतने घोर अकाल के बीच क्या भाषण दे। मैं कोरोना से निकली हूँ । फिर भी सभा करने आई । अगर बता देते तो समय बदल देती । अब क्या भाषण दू । बाद में उन्होंने प्रत्यासी ओपीएस भदौरिया को वोट देने की अपील की ।
उधर कांग्रेस ने गुर्जर वोटों को रिझाने राजस्थान से सचिन पायलट को बुलाया । आज उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे के समर्थन में सभा की । हेलीपेड से लेकर सभा स्थल उनसे मिलने और देखने के लिए उतावली भीड़ उमड़ी थी । इनमे ज्यादार युवा थे । इस सभा को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखे ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top