कांग्रेस की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने अशोक नगर एसपी को हटाया
October 26, 2020

ब्यूरो
भोपाल। अशोक नगर से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे की शिकायत और धरने के बाद निर्वाचन आयोग ने आखिरकार एक लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह को हटा दिया।
राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर अशोक नगर पुलिस अधीक्षक 1995 बेच के आईपीएस अधिकारी रघुवंश कुमार सिंह को वहां से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है जबकि उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय में बतौर एआईजी पदस्थ 2009 बेच के आईपीएस तरुण नायक को बतौर पुलिस कप्तान पदस्थ किया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही थी कि अशोक नगर एसपी और प्रशासन के अनेक अफसर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुले आम काम कर रहे है। इससे क्षुब्ध होकर कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे कल अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं थी। बाद में चंदेरी विधायक डग्गी राजा के आग्रह पर वे उठीं थी उन्होंने आशवासन दिया था कि पार्टी के शीर्ष नेता इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में जायेगे . इस मामले को लेकर कल ही चुनाव आयोग ने शिकायत की थी। जांच के बाद आयोग ने यह कार्यवाही की।