अष्टमी का पूजन कर कन्या भोग लगाकर मनाई नवमी, मंदिरों में लगे मेले, कल होगा रावण दहन
October 24, 2020

ग्वालियर। अष्टमी और नवमी एक साथ होने के कारण आज शहर के सभी देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है औश्र यहंा माता के भक्तों द्वारा अपनी आराध्य देवी की पूजा अर्चना की जा रही है इसके साथ ही कन्या पूजन भी आयोजित किए जा रहे है। शहर के मंाडरे वाली माता, करोली माता, वैष्णौ देवी माता, शीतला देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहंुचने का सिलसिला जारी है।
दशहरे के लिए बिकने लगे रावणः- दशहरा कल मनाया जाएगा एैसे में शहर के बाजारों में दशहरे पर रावण दहन के लिए रावण, कुम्भकर्ण औश्र मेघनाथ के पुतले भी बिकने के लिए आ गए हैं ।