Now Reading
भाजपा प्रत्याशी और केबिनेट मंत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी को बताया रखैल

भाजपा प्रत्याशी और केबिनेट मंत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी को बताया रखैल

आइटम विवाद के बीच अब भाजपा प्रत्याशी और शिवराज के मंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी का बताया रखैल

शहडोल । महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है । कल पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने भाषण में डबरा से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने पर भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई और आज पूरे प्रदेश में धरना देकर इसे महिला के अपमान की संज्ञा दी लेकिन आज एक वीडियो ने भाजपा वालो को भी बेचैन कर दिया । इस वीडियो में भाजपा प्रत्याशी और  शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विसाहू लाल सिंह कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते हुए उन्हें रखैल बता रहे है ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्री साहू कह रहे है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी पहली पत्नी का ब्यौरा अपने चुनावी नामांकन में नही दिया है जबकि जिसका दिया है पत्नी नही रखैल है ।

इतना ही नही वीडियो में वे काँग्रेस के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल को खुली धमकी भी दे रहे हैं । वे कह रहे है कि अग्रवाल 13 साल मेरी बजह से कांग्रेस अध्यक्ष रहे  है । अब उन्होंने शिकायत की कि मैंने हथियारों का ब्यौरा नही दिया । यह देखना निर्वाचन अधिकारी का काम है । जब वे पूछेंगे तो उन्हें जवाब दे देंगे । वैसे वे हर साल ही इसका ब्यौरा कलेक्टर को देते है । फिर वे आक्रामक मूड में।आ गए । वे बोल रहे हैं जय प्रकाश अग्रवाल की तीन तारीख के बाद में जो दुर्दशा करूंगा वह सब देखेंगे ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top