बालापुर झील का पानी हैदराबाद में घुसा, सड़कों पर सैलाब, कारें बहीं

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का दौर जारी है। सबसे अधिक प्रभावित शहरों में हैदराबाद भी शामिल है। यहां बालापुर झील का पानीा शहर में घुस गया है। इससे सड़कों और गलियों में बाढ़ आ गई है। कारों समेत अन्य वाहर बह गए हैं। नीचे देखिए वीडियो। इस बीच, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि भारी बारिश का यह दौर बुधवार तक जारी रह सकता है। बता दें, तेलंगाना में हाल के दिनों में भारी बारिश में पचास से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हैदराबाद एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और कहा है कि बिजली गिरने और गरज के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य और पूर्वोत्तर अरब सागर से सटे इलाकों में गहरा विक्षोभ बन रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने संभावना है और पूर्व मध्य में तथा पूर्वोत्तर अरब सागर से सटे इलाकों में केंद्रित रहने की संभावना है। इसके असर से समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे पूर्व मध्य और पूर्वोत्तर अरब सागर में न जाएं। इस बीच, एक अन्य अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।