Now Reading
जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, CM बोले- अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग

जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, CM बोले- अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग

भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी मनोज सिंह ने खारा कुआं थाना प्रभारी एमएल मीणा, एसआई निरंजन शर्मा और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. मजदूरों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने और अधिकारियों को गुमराह करने को लेकर एसपी ने ये कार्रवाई की है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं उज्जैन मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही उज्जैन पुलिस की दो टीमें अलग-अलग शहरों के लिए रवाना हो गईं हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में जहरीली शराब और नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए हैं, साथ ही सीएम ने कहा कि उन्होंने अभी एक बैठक भी की थी और उन्होंने एसीएस होम को जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस की स्पेशल टीम घटना में कार्रवाई करेगी. सीएम ने ये भी निर्देश दिए हैं कि अन्य कई स्थानों पर अगर ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो पता लगाएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top