Now Reading
राजमाता सिंधिया की प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शामिल होने आई सांसद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ी

राजमाता सिंधिया की प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शामिल होने आई सांसद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ी

भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। वे यहां सोमवार को भाजपा कार्यालय में राजमाता सिंधिया की प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। कार से उतरने के पहले ही उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। वे कार से उतर ही नहीं पाईं। उन्हें उपचार के लिए वापस ले जाया गया है। इससे पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ चुकी थी।

जानकारी के अनुसार राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती पर भोपाल के सात नंबर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया था। दोपहर में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कार से कार्यालय पहुंची। अंदर जाने के लिए वे गेट पर कार से उतरने लगी। इसी दौरान उन्हें घबराहट हुई और वे कार से नीचे नहीं आ सकीं। उन्होंने एसी का स्विच चालू कर कार का गेट बंद कर दिया। तत्काल ड्राइवर उन्हें कार से लेकर रवाना हो गए।

पहले भी बिगड़ चुकी है तबीयत

पिछली घटना 23 जून की है। वे पार्टी ऑफिस में ही बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उन्हें ऑफिस से बाहर लाया गया और पानी पिलाया गया। वे भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत खराब चल रही है। उससे पहले वे दिल्ली के अस्पताल में भी भर्ती रहीं थी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top