लगातार 10वें दिन 80 हजार से कम केस आए, एक्टिव केस 26 दिन में 15% कम हुए
October 12, 2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया है। रविवार को 67 हजार 789 केस आए। यह लगातार 10वां दिन था जब नए केस 80 हजार से कम रहे। यह भी राहत की बात है कि संक्रमितों से ज्यादा 71 हजार 564 मरीज ठीक हो गए। रिकवरी का आंकड़ा बढ़ने से एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 26 दिनों में इसमें 15% की गिरावट आई है। ये 16 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर थे, जो अब 8.61 लाख पर पहुंच गए
- दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक राज्य में मेला, समारोह, फूड स्टॉल, झूला, रैली और प्रदर्शनी करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है।
- उत्तरप्रदेश सरकार ने त्योहार सीजन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। त्योहार से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में नहीं होगा। कंटेनमेंट जोन के लोग न तो कोई कार्यक्रम कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।