Now Reading
Air Force Day 2020 : आसमान से देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को देशभर ने दीं शुभकामनाएं

Air Force Day 2020 : आसमान से देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को देशभर ने दीं शुभकामनाएं

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का गठन 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने अपनी पहली उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को भरी थी। अंग्रेजो के दौर में भारतीय वायुसेना के नाम में रॉयल शब्द जोड़ा गया था, लेकिन आजादी के 3 साल बाद यानी 1950 में इसे हटा दिया गया था, तब से इसे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नाम से ही जाना जाता है। इस दौरान वायुसेना अपना शक्ति प्रदर्शन करती है। इस बार का वायुसेना दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर भी भारतीय वायुसेना दिवस ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह तरह के Wishes, quotes, SMS, WhatsApp और Facebook status से एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

वायु सेना दिवस की 88 वीं वरषगांठ पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं अपने देश के वीर सपूतों को नमन करता हूं। आज राफेल भारत के आसमान पर करतबे दिखाता नज़र आएगा। यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

……………..

भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र की रक्षा कर रहे वायु सेना के सभी जांबाज सिपाहियों के साहस, समर्पण, और योगदान को मैं नमन करता हूँ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top