Now Reading
मां ने खरगोश घर में रखने से मना किया, 9 साल की बच्ची ने लगा ली फांसी

मां ने खरगोश घर में रखने से मना किया, 9 साल की बच्ची ने लगा ली फांसी

भोपाल । श्यामलाहिल्स थाना क्षेत्र स्थित सार्वजनिक भवन में रहने वाली नौ वर्ष की राधिका ने शनिवार रात आठ बजे फांसी लगा ली। खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राधिका ने हाल की छत पर कुछ खरगोश पाल रखे थे। वह उन्हें कमरे में लाना चाह रही थी, लेकिन मां ने साफ मना कर दिया था। थाना प्रभारी तरुणसिंह भाटी का कहना है कि संभवतः इस बात से दुखी होकर बालिका ने ऐसा कदम उठा लिया होगा।

मूलतः विदिशा निवासी समरथ केवट सार्वजनिक भवन में चौकीदारी करते हैं। परिवार के साथ वहीं बने एक कमरे में रहते हैं। शनिवार शाम को समरथ उसकी पत्नी, बेटा राज (11) और नौ वर्ष की बेटी राधिका कमरे के बाहर बैठे थे। इस बीच राधिका ने कहा कि वह पानी पीकर आती है।

काफी देर तक राधिका नहीं दिखी तो पिता हाल के ऊपर बने कमरे पर पहुंचा। वहां राधिका फांसी पर लटकी हुई थी। उसने छत पर लगे हुक से रस्सी बांधकर फंदा लगाया था। समरथ ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। उसने ऐसा क्यों किया अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top