नरसिंहपुर गैंगरेप: DIG और SP ने पीड़ित परिवार को दी 1 लाख रुपए की सहायता राशि

नरसिंहपुर। चीचली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 2 अक्टूबर को गैंगरेप के बाद अनुसूचित जाति की महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद शनिवार देर रात छिंदवाड़ा DIG रेंज अनिल माहेश्वरी के साथ पुलिस अधीक्षक मृतका के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें एक लाख रुपए की सहायता राशि दी.
बता दें, नरसिंहपुर के चीचली थाना अंतर्गत एक गांव में 28 सितंबर को एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. जब पीड़िता और उसका परिवार अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई. उलटा पुलिस वालों ने उन्हें परेशान किया. पुलिस ने परेशान होकर पीड़िता ने 2 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी.
नरसिंहपुर में ये घटना घटित होने के बाद सियासत भी गरमा गई. जिले में पुलिस अधिकारियों की इस लापरवाही के उजागर होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थें. जैसे ही ASP राजेश तिवारी, SDOP और अन्य पुलिस कर्मचारियों को हटाया गया, वैसे ही कांग्रेस विधायक का धरना भी खत्म करवाया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने विधायक की बात सुन ली होती, तो ये घटना नहीं होती.